कानपुर की एकता गुप्ता की कहानी जिसे जिम ट्रेनर ने मारकर DM आवास के पास के कंपाउंड में गाड़ दिया
Kanpur News : कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री का ऐसा खुलासा हुआ है, जो आपके दिमाग की नसें हिला देगा.
ADVERTISEMENT

कानपुर महिला मर्डर केस में पुलिस का खुलासा
Kanpur News : कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री का ऐसा खुलासा हुआ है, जो आपके दिमाग की नसें हिला देगा. इस महिला की हत्या उसके जिम ट्रेनर ने कर दी. हत्या करने के बाद जिम ट्रेन ने उसकी लाश को डीएम आवास, ऑफिसर्स आवास के कंपाउंड में ले जाकर गाड़ दिया. जहां महिला की बॉडी गाड़ी गई उसके थोड़ी ही दूरी पर डीएम का आवास है. हाई सिक्योरिटी जोन में जिम ट्रेनर ने ऐसा कैसे किया ये रहस्य अब भी बरकरार है. ये घटना बॉलीवुड की मशहूर मूवी दृश्यम की याद दिलाती है, जहां हत्या के बाद शव को पुलिस स्टेशन की जमीन के नीचे ही छिपा दिया गया था. आइए आपको उस महिला और इस क्राइम से जुड़ी पूरी कहानी बताते हैं.









