झांसी: खेत में मिला हाई स्कूल की छात्रा का जला शव, गांव में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अमित श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi News) जिले में हाई स्कूल की एक छात्रा का जला हुआ शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है. जिले के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत आने वाले लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा में मंगलवार को एक हाई स्कूल की छात्रा का खेत में जला हुआ शव मिला. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़वा एक निवासी ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी सोमवार दोपहर 2 बजे घर से गांव में जाने को कहकर निकली थी. इसके बाद जब देर शाम तक बेटी घर वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन परिजनों ने शुरू की, तभी सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि जानकारी हुई कि बेटी का शव खेत में जला हुआ पड़ा है, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि मृतका हाई स्कूल की छात्रा थी और घटना प्रेम-प्रसंग के चलते घटित हुई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले के बारे में झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि थाना लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 17 वर्षीय किशोरी का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसपर तत्काल लहचूरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की छानबीन की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

झांसी: सांसद अनुराग शर्मा चुने गए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT