कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ ने नवाब यादव को पाक-साफ बताया, अब मां ने खोल दी उसकी ही पोल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kannauj News
Kannauj News
social share
google news

Kannauj News: कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच, मंगलवार को इस मामले में एक नया तब मोड़ आया जब पीड़िता की बुआ ने एक बड़ा बयान देकर हड़कंप मचा दिया. पीड़िता की बुआ का कहना है कि अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं. अब इस मामले में पीड़िता की मां का बयान सामने आया. पीड़िता की मां ने अपनी ही नंद के खिलाफ आरोप लगाए हैं. खबर में आगे जनिए उन्होंने क्या कहा?

पीड़िता की मां का दावा है कि उन्होंने अपनी बेटी को नंद के साथ गांव भेजा था, क्योंकि उसका स्कूल शुरू होने वाला था. मगर उसने भरोसा तोड़ दिया और पिछले चार दिनों से उसका फोन भी बंद है. पीड़िता की मां ने अपनी नंद पर इस घिनोने काम की कमाई खाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा कि लड़की की बुआ ने गुमराह किया है और ये सब उसकी चाल है. 

 

 

पीड़िता की मां ने और क्या-क्या कहा, उसे आप नीचे शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं:

पीड़िता ने बुआ ने क्या आरोप लगाया था?

पीड़िता ने बुआ ने कहा था, "पीड़िता की बुआ का कहना है कि अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं. बऊवन तिवारी की वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे. करीब 4 महीने से नवाब सिंह को फंसाने की योजना चल रही थी. पीड़िता की बुआ का कहना है कि कई और लोग हैं, जो इस साजिश में शामिल हैं. जल्द ही सभी के नाम खोलूंगी."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नवाब यादव के साथ दिखी थी महिला

बता दें कि कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह पर आरोप है कि उसने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि देर रात 1.30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर  नंबर पर फोन कॉल आया था. पुलिस टीम ने बताया कि कॉल एक नाबालिग लड़की का था, जिसने शिकायत की कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई है और ये कोशिश नवाब सिंह ने की थी. पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के पास गई थी. उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के लिए वहां जाना है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT