हैरतअंगेज! शामली में किन्नरों ने शख्स का काटा प्राइवेट पार्ट, हाईवे पर फेंककर हुए फरार
Shamli News Hindi: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो किन्नरों ने एक विवाहित शख्स…
ADVERTISEMENT
Shamli News Hindi: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो किन्नरों ने एक विवाहित शख्स का गुप्तांग काट दिया. खबर मिली है कि इसके बाद आरोपी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पीड़ित शख्स को फेंक कर फरार हो गए. बता दें कि पीड़ित के परिजनों ने अब पुलिस से मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, थानाभवन क्षेत्र के सोंटा रसूलपुर गांव निवासी शख्स सिलाई का काम करके अपना गुजर-बसर करता है. वह तीन बच्चों का पिता भी है. पता चला है कि थानाभवन और गढ़ीपुख्ता के रहने वाले पिंकी और रेश्मा नामक किन्नर उसके संपर्क में थे और वे अपने कपड़ों की सिलाई कराते थे.
UP News in Hindi : बता दें कि विवाहित शख्स थानाभवन में कपड़ा लेने के लिए आया था. तभी पिंकी और रेशमा ने उसे कपड़ा लेने की बात कहते हुए शामली चलने के लिए कहा. आरोप है कि रास्ते में पिंकी, रेशमा और चार अज्ञात लोगों ने शख्स को नशीला पदार्थ मिली चाय पिला दी. चाय पीने के बाद जब शख्स को अगले दिन होश आया तो उसने अपने आप को थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अर्पण पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे पड़ा पाया. आरोप है कि उक्त लोगों ने शख्स का प्राइवेट पार्ट काट दिया था.
पीड़ित ने बताया, “पिंकी और रेशमा ने कपड़े लाने के लिए शामली जाने की बात कही. इन्होंने चार अज्ञात लोगों के साथ मुझे चाय पिलाई. चाय में पता नहीं क्या था और नशे में मेरा निजी अंग काट दिया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
शामली के ASP ओपी सिंह ने बताया कि ‘पीड़ित को कपड़ा खरीदने के लिए गाड़ी में ले जाया गया और रास्ते में चाय में नशीली चीज़ मिलाकर उसका गुप्त अंग काटने की शिकायत की गई थी. पीड़ित के तहरीर के आधार पर 328 और 326 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है. मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है.’
शामली: धमकाने के मामले में कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT