कौशांबी में दबंगों ने 62 साल के बुजुर्ग को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया, आखिर क्यों?
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई और गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घूमाने को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गांव के दबंगों ने बुजुर्ग पर महिला से फोन पर अश्लील बात का आरोप लगाकर पिटाई की. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी.
ADVERTISEMENT

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई और गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घूमाने को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गांव के दबंगों ने बुजुर्ग पर महिला से फोन पर अश्लील बात का आरोप लगाकर पिटाई की. इतना ही नहीं उसके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे समेत 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.









