हापुड़: नाली के विवाद में शख्स ने पड़ोसी युवक को गोलियों से भूना, वारदात के बाद हुआ फरार

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में मंगलवार को नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी युवक को चार गोलियां मार दीं. गोली लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया, “मंगलवार को थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में विकास नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि परिजनों ने पड़ोस के ही दो लोगों द्वारा यह घटना कारित करना बताया है. सर्वेश मिश्रा के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बागपत में घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT