गोरखपुर: भाभी के साथ ‘संबंध’ में बाधा बन रही पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट
गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम धोबियांन टोले में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया. मृतक महिला के…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम धोबियांन टोले में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया. मृतक महिला के पिता के मुताबिक उनकी बेटी के पति का संबंध अपनी भाभी से हो गया था और पत्नी से आए दिन विवाद होता था.
भाभी के प्रेम में पागल पति अपनी पत्नी से रोज लड़ाई करता था. बीते दिनों उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर लाश ठिकाने लगा दिया था.
पुलिस को मोतीराम अड्डा धोबियान टोला में एक 32 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. शव की पहचान बेलीपार के बेतऊआ उर्फ चनऊ निवासी राजकुमार की बेटी मोनिका उर्फ मोनीता के रूप में हुई.
मोनिका की शादी झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा धोबियान टोला निवासी बनवारी के बेटे रामनगीना से हुआ था. मोनिका के तीन बच्चे हैं. मृतक मोनिका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसे उसके पति राम नगीना और पति के भाई रामा, भाई की पत्नी प्रताड़ित करते रहते थे, जिसको लेकर मोनिका विरोध करती थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात मोनिका का गला दबाकर हत्या कर दी गई. पति समेत ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है. उसने मरने से पहले मायके वालों को फोन भी किया था.
झंगहा के थाना प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पति राम नगीना निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृत महिला के पिता राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने रानगीना, रामा, बृजेश और रामा की अज्ञात पत्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बस अड्डे तक स्काई वॉक बनाने की योजना, जानिए इसकी खासियत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT