लेटेस्ट न्यूज़

अजरूद्दीन के साथ होटल में रुकी शहजादी की मिली लाश, कमरा नंबर- 209 में क्या हुआ था उस रात?

मयंक गौड़

गाजियाबाद के एक होटल में शहजादी नाम की लड़की की लाश मिली है. उसकी उम्र सिर्फ 23 साल थी. कुछ दिनों बाद उसकी शादी भी होनी थी.

ADVERTISEMENT

अजरूद्दीन के साथ होटल में रुकी शहजादी की मिली लाश, कमरा नंबर- 209 में क्या हुआ था उस रात?
अजरूद्दीन के साथ होटल में रुकी शहजादी की मिली लाश, कमरा नंबर- 209 में क्या हुआ था उस रात?
social share

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां डासना के रोहन एनक्लेव स्थित अनंत होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 साल की युवती की लाश मिली है. युवती की मौत की वजह अभी साफ नहीं है. मृतक युवती के मुंह से झाग आने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें...