बांदा: अकेली बहू के साथ रिश्ते के ससुर ने की छेड़खानी, बुजुर्ग की खराब नीयत की बनी शिकार
Banda News: यूपी के बांदा में एक रिश्ते को शर्मशार करने वाला सामने आया है, जहां एक रिश्ते के ससुर ने अपनी बहू के साथ…
ADVERTISEMENT
Banda News: यूपी के बांदा में एक रिश्ते को शर्मशार करने वाला सामने आया है, जहां एक रिश्ते के ससुर ने अपनी बहू के साथ छेड़खानी कर दी. अपने ससुर से परेशान होकर महिला ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक उसके पति बाहर नौकरी करते हैं, लौटने पर उनको पूरी आपबीती बताई. पति ने बेइज्जती के डर से मामले को शांत कराया, जिसके बाद पत्नी मायके पहुचीं और वहां ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घर में अकेली पाकर ससुर ने की छेड़खानी
बता दें कि बांदा के अतर्रा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने मध्यप्रदेश के रीवा में पुलिस को शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी अतर्रा के एक गांव में हुई है. जहां शादी के कुछ महीने बाद पति के प्राइवेट नौकरी के चलते मामा के यहां रहने लगे. मामा की नीयत एवं चाल चलन देख महिला पति के साथ अलग किराए में रहने लगी. 26 सितंबर 2022 को घर पर अकेली थी तभी रिश्ते में लगने वाले ससुर घर आये और मौका पाकर ससुर ने छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी और वहां से फरार हो गया.
महिला ने MP में दर्ज कराया मुकदमा
वहीं महिला के पति के घर लौटने पर आपबीती बताई, लेकिन पति ने बेइज्जती के डर से मामले को शांत कराया. वहीं 4 महीने बाद महिला के मायके पहुंचने पर उसने लोकल थाना में शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कराई. मामले में मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दर्ज एफआईआर बांदा के अतर्रा थाना में ट्रांसफर कर दी गयी. वहीं इस मामले में SHO अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने बताया कि महिला ने मध्यप्रदेश के रीवा में अपने ममिया ससुर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है. जो ट्रांसफर होकर अतर्रा आयी है. इस मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT