फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की संदिग्ध मौत पर भड़के अखिलेश, उधर PM रिपोर्ट में ये पता चला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Farrukhabad News
Farrukhabad News
social share
google news

Farrukhabad news: फर्रुखाबाद में आम के बाग में पेड़ से लटकी हुई दो लड़कियों की बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक भयावह वातावरण है और इसे महिला सुरक्षा की राजनीति से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है. इस बीच मंगलवार को ही दोनों लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. 

पहले जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा

अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है, 'उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है. भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे. ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है. ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है.'

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला? 

लड़कियों के शव मिलने के बाद उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया था. वहीं अब दोनों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई, जिसमें घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने दोनों लड़कियों के हत्या और रेप की आशंका को खारिज कर दिया है. दोनों शव के पोस्टमार्टम से सुसाइड की थ्योरी की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटना बताया गया है.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी फर्रुखाबाद आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि,  'पूरा केस सुसाइड का है. दोनों ही लड़कियों के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है.अब सुसाइड किस परिस्थिति में किया और क्यों किया, पुलिस इसकी जांच करेगी.' आपको बता दें कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर के लिए घर से निकलीं 15 और 18 वर्ष की दो सहेलियों के शव मंगलवार को बाग में आम के एक पेड़ से लटके पाए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव दो दुपट्टे जोड़कर बनाये गये फंदे से लटके थे. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT