इटावा: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौत, चार घायल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर (ट्रक) ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिलदेव ने बताया कि जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में बकेवर कस्बे से सात सवारियों को लेकर इटावा की ओर जा रहे ऑटो में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. उन्‍होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो उछलकर कई फीट दूर जाकर पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया.

उसमें बैठे लोग भी सड़क पर गिर पड़े. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद डंपर सवारियों को कुचलता हुआ निकल गया जिससे असलम (45), पीयूष (20) और विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक दीपक का हाथ कटकर अलग हो गया. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गये हैं जिनमें से एक को अति गंभीर हालत में सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इटावा: महिला ने उगाया ताइवानी रेड लेडी पपीता, शुगर फ्री है खूब पैसे भी देगा, जानें खासियत

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT