छज्जे पर बने पिलर से लटका मिला नवविवाहिता का शव, इटावा में हुई आरती की मौत बनी रहस्य, जानें
युवती का विवाह 10 महीने पहले ही हुआ था. अब युवती का शव उसके ससुराल में दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला है. ये मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
ADVERTISEMENT

छज्जे पर बने पिलर से लटका मिला नवविवाहिता का शव, इटावा में हुई आरती की मौत बनी रहस्य, जानें
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का विवाह 10 महीने पहले ही हुआ था. अब युवती का शव उसके ससुराल में दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला है. युवती का शव इस तरह से मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. युवती के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है,









