अमरोहा में डबल मर्डर से मची सनसनी, घर में सो रहे बाप-बेटी की निर्मम हत्या, पुलिस ने जताया ये शक
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां घर में सोए सर्राफा व्यापारी और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां घर में सोए सर्राफा व्यापारी और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इस डबल मदर की खबर आने के बाद से अमरोहा जिले में सनसनी मच गई है. बता दें कि जब यह वारदात घटी तब मृतक व्यापारी का बेटा और बहू घर पर ही थे. वे दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.









