बरेली में पुलिस की पिटाई से किसान की हुई मौत? चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित
यूपी के बरेली जिले की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, बरेली के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से कथित तौर पर भगदड़ मचने के दौरान एक किसान घायल हो गया जिसकी शुक्रवार शाम मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, बरेली के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से कथित तौर पर भगदड़ मचने के दौरान एक किसान घायल हो गया जिसकी शुक्रवार शाम मौत हो गई. अब इस मामले में सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया गया है.









