देवरिया: दोस्त की बहन से युवक करता था एकतरफा प्यार, शादी तय होने पर उठाया खौफनाक
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में चार मार्च को बांकी नाले में एक युवक की बोरे में लाश मिलने का पुलिस ने सनसनीखेज…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में चार मार्च को बांकी नाले में एक युवक की बोरे में लाश मिलने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का मृतक के घर आना जाना था और यह इसके साथ सब्जी के दुकान पर भी बैठता था. इस दौरान इसका प्रेम सम्बंध मृतक यानी अपनी दोस्त की बहन से हो गया. यह बात मृत नूर मोहम्मद उर्फ गोलू को पता चला तो आरोपी रिजवान उर्फ मोनू ने 28 फरवरी को उसे अपने घर बुलाया और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी.









