नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने तीन महिला समेत 4 के खिलाफ दर्ज किया केस
नोएडा में कथित तौर पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की. थाना…
ADVERTISEMENT
नोएडा में कथित तौर पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की.
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तेजवीर नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 62 स्थित एक कार्यालय के कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और उसे एक कंपनी में नौकरी दिलाने की पेशकश की.
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार इन लोगों ने इंटरव्यू आदि के नाम पर तेजवीर से करीब 10 हजार रुपये ले लिए और कई लोगों से इसी प्रकार से ठगी की और बाद में कार्यालय बंद करके फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बरेली में मानवता हुई शर्मसार! 60 साल के बुजुर्ग पर डेढ़ साल की बच्ची से रेप का आरोप
ADVERTISEMENT