गाजियाबाद में मिली युवती की जलती हुई लाश, किसने दिया वारदात को अंजाम? जांच में जुटी पुलिस

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद (Ghaziabad News) जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बुधवार रात एक युवती की जलती हुई लाश पुलिस ने बरामद की. खबर के अनुसार, कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई थी. यह घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर इंड्रस्ट्रीयल एरिया स्थित श्यामा मुखर्जी पार्क के पास की है. हालांकि अभी तक मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें आसपास के इलाके में पूछताछ और जांच में जुट गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस की पीआरवी को बुधवार रात करीब 10:00 बजे स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय पीआरवी भी मौके पर पहुंची, जहां युवती की लाश सुलगती हुई मिली. मौके पर पहुंची पीआरवी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही श्यामा मुखर्जी पार्क है, जहां काफी बड़ी संख्या में प्रेमी-युगल रोजाना आते जाते हैं. आशंका जताई जा रही है किसी बात से नाराज युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी हो.

हालांकि स्थानीय पुलिस सभी एंगल पर घटना की जांच में जुटी है. युवती की लाश की पहचान के प्रयास भी स्थानीय पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. अब युवती की पहचान और स्थानीय पुलिस की जांच के बाद ही घटना असल खुलासा हो पाएगा. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें आसपास के इलाके में पूछताछ और जांच में जुट गई हैं.

गाजियाबाद: हाथों में तख्ती लिए दो बदमाशों ने खुद लोनी बॉर्डर थाने में किया सरेंडर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT