आजमगढ़: पिता-पुत्र की सरेआम हत्या का आरोपी दिनेशा गुप्ता था फरार, बुल्डोजर से तोड़ा गया घर
Azamgarh news: आजमगढ़ के शरदहा बाजार में व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और पुराने विवाद के एक मामले ने 20 सितंबर को खूनी रंग ले लिया. अब इसपर बड़ा ऐक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT

पिता-पुत्र की सरेआम हत्या का आरोपी दिनेशा गुप्ता था फरार, बुलडोजर से तोड़ा गया घर
Azamgarh crime news: आजमगढ़ के महाराजगंज थाना अंतर्गत शरदहा बाजार में मामूली विवाद के बाद पिता पुत्र की निर्मम हत्या मामले में बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है. जब आरोपियों की तलाश में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली, तो आज उसके मकान और दुकान पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया.









