खो-खो प्लेयर मर्डर केस: पुलिस ने किया खुलासा, रेप के इरादे से हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहनी गई शर्ट, उसके टूटे हुए दो बटन, गला घोंटने वाली रस्सी और उसके चप्पले को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी का काम करने वाले नशेड़ी युवक शहजाद उर्फ हादिम ने रेप करने के इरादे से खिलाड़ी की हत्या की थी.

बिजनौर में 10 सितंबर को रेलवे स्टेशन के पास अपने घर जाते समय खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश रेलवे स्टेशन के पास रखे स्लिपर्स के अंदर से बरामद हुई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. इस केस का मुकदमा पहले रेलवे पुलिस द्वारा अपने थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए शासन ने बाद में इसकी जांच सिविल पुलिस को दे दी थी. तभी से एसपी सिटी प्रवीण रंजन के निर्देशन में थाने की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम आदमपुर निवासी शहजाद उर्फ हादिम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा होने पर अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया, “शहजाद रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी का काम करता था. 10 सितंबर को भी यह रेलवे स्टेशन पर गया था लेकिन काम ना होने की वजह से यह वहां रक्खे स्लिपर्स के ऊपर बैठ गया और नशा करने लगा, तभी खो-खो खिलाड़ी लड़की वहां से इंटरव्यू देने जाने के लिए निकली थी. आरोपी वहीं बैठकर लड़की का इंतजार करने लगा था. जब दोपहर को 2:00 बजे के आसपास लड़की अपने परिचित से फोन पर बात करते गुजरी, तभी शहजाद पीछे से उसको पकड़ लिया और स्लीपर के बीच खींच कर ले जाने लगा. लड़की के विरोध करने की बात मोबाइल पर उसके साथी द्वारा सुन ली गई थी. उसी दौरान वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे. आरोपी को डर था कि लड़की शोर ना मचा दे और वह पकड़ में ना आ जाए, इसलिए आरोपी ने लड़की के दुपट्टे और पास में पड़ी रस्सी से उसका गला घोंट दिया.”

आरोपी ने लड़की की लाश को स्लिपर्स के बीच में छुपाया, फिर लड़की का मोबाइल लेकर फरार हो गया. उस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया. हालांकि, अभी लड़की का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है क्योंकि वह स्विच ऑफ है. उसको बरामद करने के लिए आरोपी की कोर्ट से रिमांड ली जा रही है.

डॉ. धर्मवीर सिंह , पुलिस अधीक्षक, बिजनौर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डॉ. धर्मवीर सिंह ने आगे बताया, “आरोपी की दूसरी चप्पल भी बरामद हो गई है. उसके घर से वह शर्ट भी बरामद हो गई है जो घटना के समय उसने पहनी थी. हालांकि, उस पर खून के निशान थे, लेकिन आरोपी की पत्नी ने उसको धो दिया था. आरोपी की शर्ट के दो बटन भी घटनास्थल पर टूट गए थे. वह दोनों बटन भी बरामद हो गए हैं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT