भदोही: घर से शौच के लिए निकली किशोरी, 14 दिन बाद कुएं में बोरे के भीतर मिला शव
भदोही जिले में दो सप्ताह से लापता किशोरी का शव बोरे से बंधा हुआ एक कुएं में मिलने पर सनसनी फैल गयी. परिजनों का आरोप…
ADVERTISEMENT
भदोही जिले में दो सप्ताह से लापता किशोरी का शव बोरे से बंधा हुआ एक कुएं में मिलने पर सनसनी फैल गयी. परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने उदासीनता दिखाई नहीं तो यह घटना न होती. मामले में परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के सोबरी गांव में एक कुएं से निकल रही दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने जब उसमें देखा तो एक लाश थी. सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शव की पहचान की गई.
शव गोपीगंज थाना क्षेत्र के शिखापुर निवासी 16 वर्षीय किशोरी शशिकला की थी. जो लगभग दो सप्ताह पहले को शौच के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी और उसी समय से लापता थी. इस मामले में परिजनों ने गोपीगंज पुलिस ने शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
थाना ऊंज में एक 16 वर्षीय बच्ची का शव एक कुएं में बोरे में बंधा हुआ मिला है. शव को तत्काल प्रयास करते हुए शिनाख्त कराई गई. गोपीगंज थाना के निवासी के रूप में मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. इस संबंध में मृतका के परिजन और पिता की तहरीर के आधार पर, दो संदिग्ध लोगों को नामजद किया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसपी भदोही, डॉ. अनिल कुमार
इधर परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाई है नहीं तो बेटी की जान बच जाती. पुलिस ने पहले भी दो नामजद को गिरफ्तार किया था पर यह कहते हुए छोड़ दिया है कि सबूत नहीं है.
ADVERTISEMENT
महिला की कब्र से लाश निकली तो मर्डर की ये कहानी आई सामने, आरोपी पति ने बताई हत्या की वजह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT