बांदा में रिश्ता शर्मसार! नशे के हालत में पिता ने सोते समय किया बेटी से रेप? केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda Crime News) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. बांदा में शराब के नशे में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda Crime News) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. बांदा में शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कथित तौर पर रेप किया. साथ ही शराबी पिता ने किसी को घटना के बारे में बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. मौका पाकर पीड़िता ने थाना पहुंच पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला शहर कोतवाली के एक मुहल्ले का है. जहां की रहने वाली एक युवती ने थाने में अपने पिता पर रेप का केस दर्ज कराया है. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की जून में मौत हो गई थी.
पीड़िता के मुताबिक, 17 सितंबर को वह घर मे अकेली थी. उसकी दादी और बहनें गांव और अन्य जगह थीं, तभी रात में सोते समय पिता ने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया. शोर मचाने का प्रयास करने पर पिता ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह डरी-सहमी है.
शुक्रवार शाम पीड़िता किसी तरह कोचिंग के बहाने घर से निकलकर थाना पहुंची, जहां उसने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मामले को लेकर डीएसपी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सूचना मिली कि एक लड़की ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: चार साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले गया फिर किया ‘रेप’, आरोपी अरेस्ट
ADVERTISEMENT