बांदा: चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर किया प्रताड़ित, वीडियो आया सामने

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

बांदा: चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर किया प्रताड़ित, वीडियो आया सामने
बांदा: चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर किया प्रताड़ित, वीडियो आया सामने
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक नाबालिग बच्चे को कुछ ग्रामीण बिजली के खम्भे से बांधकर प्रताड़ित कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही ASP ने थाना प्रभारी को जांच करके कार्रवाही के आदेश दिए हैं. ASP ने बताया कि चोरी के आरोप में बच्चे को बांधने का मामला सामने आया है, जांच करके कार्रवाई की जा रही है. यह वीडियो 29 जुलाई के आसपास का बताया जा रहा है, कल गुरुवार से सोशल मीडिया में वायरल है.

 बिजली के खंभे से बांधकर किया प्रताड़ित

वायरल वीडियो बांदा (Banda News) के  नरैनी कोतवाली के खलारी गांव का बताया जा् रहा है. पुलिस के मुताबिक जिसमे कुछ लोगो ने चोरी के आरोप एक नाबालिग को बिजली के खंभे से बांध दिया, आरोप था युवक ने एक टॉवर की केबल काटकर चोरी किया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद उन्होंने युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया, बांध इसलिए दिया कि चोर भाग न जाये और इसके साथ साथ इसके अन्य साथी भग न जाये.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिए ये एक्शन

वायरल वीडियो में ग्रामीणों की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमे सुनाई दे रहा है कि ग्रामीण युवक से उसका पता, पिता का नाम और इसे वायरल करने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद सूचना पर पहुचीं पुलिस मौके से दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक़ वायरल वीडियो 29 जुलाई के आसपास का बताया जा रहा है, कल गुरुवार से सोशल मीडिया में वायरल है. पुलिस वायरल वीडियो की गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ” एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसको नरैनी थाना के SHO को जांच के लिए भेजा गया है, इसमें अभी तक जो जानकारी मिल रही है जिसमे एक बच्चा चोरी किया था, जिसको गांव वालों ने पकड़कर बांध दिया था, इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है. जो भी जांच में सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी”.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT