बदायूं में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पत्‍नी ने घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्‍नी ने हत्‍या की वजह चुनावी रंजिश बताई है. हालांकि पुलिस ने इसे निजी विवाद बताया है.

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है और मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतक शारिक की पत्नी द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बीती रात उसके शौहर शारिक उर्फ खिल्लू (25) शहर के कबूलपुरा मोहल्ले के निकट छोटे सरकार की दरगाह जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे के पास खड़े होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, वहां उनका दोस्त खालिद सिद्दीकी भी मौजूद था.

शिकायत के अनुसार खालिद सपा समर्थक है जबकि शारिक भाजपा का और इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी, देखते ही देखते दोनों गाली-गलौच और हाथापाई करने लगे. इसके बाद खालिद ने शारिक के पेट में गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोग शारिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया, बरेली ले जाते समय रास्ते में शारिक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बदायूं के पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि मामूली कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से कहासुनी और विवाद चल रहा था किंतु इसमें चुनाव को लेकर कोई झगड़ा नहीं था.

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

BJP में हुआ अजब चुनावी खेल! पत्नियों का टिकट कटा तो पतियों को मिला, विस्तार से जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT