आजमगढ़: शाम में आर्किटेक्ट को ले गई पुलिस और सुबह मिली लाश, चौकी प्रभारी पर हत्या का आरोप
Azamgarh News: यूपी में आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस पर एक आर्किटेक्ट का पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगा है. मामले की…
ADVERTISEMENT
Azamgarh News: यूपी में आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस पर एक आर्किटेक्ट का पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व ही मृतक आर्किटेक्ट के ऊपर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आर्किटेक्ट से इस मामले में पूछताछ के लिए चौकी इंचार्ज, लाटघाट पुलिस स्टेशन लेकर आए थे.
ऐसा आरोप लगा है कि पुलिस स्टेशन पर लाकर आर्किटेक्ट के साथ मार-पीट की गई और चोट गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में चौकी इंचार्ज ने पुलिस स्टेशन से डेड बॉडी को मंदिर के पीछे लाकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों को जब डेड बॉडी का पता चला और पहचान हुई तो पता चला कि मृतक आर्किटेक्ट फिरोज है. जिसे शुक्रवार की शाम को पुलिस पकड़कर चौकी ले गए थे. आरोप है कि रात में पिटाई किए जाने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं सुबह उसका शव उसके घर के सामने शिव मंदिर के पास बाहर पड़ा हुआ मिला. शरीर पर चोट के निशान थे जिस पर आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई है। इसके बाद वहां पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा. शव लेकर लोग वहीं बैठ गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस सूचना के बाद पहुंची तो शव को कब्जे लेने नहीं दिया गया. हंगामा बढ़ता देख एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने चौकी प्रभारी खिलाफ तहरीर दी. एसपी सिटी के समझाने काफी प्रयास के बाद लोग चौकी प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग करने लगे.
एसपी सिटी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए बताया कि एक महिला ने फिर उसे खिलाफ 376 की तहरीर दी थी जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का आरोप था कि चौकी प्रभारी ने मारपीट की है जिससे उनको सस्पेंड किया गया है. एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.बिल्कुल निष्पक्ष विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
New Year पर है पार्टी का प्लान तो जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन, यूपी पुलिस की पूरी तैयारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT