घर में थी पति की लाश, पत्नी प्रियंका ने बनवाए कढ़ी-चावल! आगरा मर्डर केस में नया खुलासा

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

घर में थी पति की लाश, पत्नी प्रियंका ने बनवाए कढ़ी-चावल! आगरा मर्डर केस में नया खुलासा
घर में थी पति की लाश, पत्नी प्रियंका ने बनवाए कढ़ी-चावल! आगरा मर्डर केस में नया खुलासा
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए बैंक प्रबंधक सचिन उपाध्याय हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जैसे-जैसे पुलिस इस केस की जांच कर रही है, वैसे-वैसे पुलिस खुद सकते में आती जा रही है. दरअसल सचिन की हत्या के बाद उसकी पत्नी प्रियंका और ससुर बिजेंद्र रावत फरार हैं. पुलिस प्रियंका रावत और उसके पिता बिजेंद्र रावत को खोज रही है. मगर इस बीच पुलिस ने प्रियंका के भाई कृष्णा रावत को जेल भेज दिया है. 

दरअसल हत्या के बाद पत्नी प्रियंका ने जिस तरह से ठंडे दिमाग से पूरे घटनाक्रम को संभाला, उसे जान हर कोई हैरान है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रियंका ने पति की लाश को कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान घर में कामवाली आ गई. मगर पत्नी प्रियंका ने बिल्कुल नॉर्मल व्यवहार किया.

पति की लाश कमरे में बंद करके खाए कढ़ी-चावल

पुलिस जांच में सामने आया है कि पत्नी प्रियंका ने कामवाली के आने के बाद उससे कढ़ी-चावल और 16 रोटियां बनवाईं. उसने पूरी कोशिश की कि किसी को जरा सा भी शक ना हो. सिर्फ इतना ही नहीं, प्रियंका ने  11 अक्तूबर के दिन घटना को अंजाम देने के बाद अपने पिता और कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत से दो बार बात भी की. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में सामने आया है कि, प्रियंका ने पिता से बात करते हुए कहा कि,  कृष्णा को जल्दी से भेज दीजिए. सचिन की तबीयत ज्यादा खराब है. बता दें कि इस पूरे मामले में बिजेंद्र रावत के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पत्नी प्रियंका हुई फरार

दरअसल पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका को हाजिर होने के लिए समन दिया था. लेकिन वह अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के सामने नहीं आई. इस दौरान प्रियंका और उसके परिजन, सभी फरार हो गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की माने तो सचिन की 11 अक्तूबर की रात हत्या हुई थी. मगर पुलिस को 12 अक्टूबर को सुसाइड की खबर दी गई. 

ADVERTISEMENT

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, सचिन की हत्या गला घोंटने के कारण हुई है. सचिन के शरीर पर गर्म धातु से जलाने के निशान भी हैं. उसे चिमटे से जलाया गया था. पुलिस का मानना है कि करीब 17 घंटे तक लाश को कमरे में छिपाकर रखा गया है. इस दौरान सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई है. 

पेट्रोल पंप को लेकर पत्नी ने ही कर दी पति की हत्या?

पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक सचिन अपने भाई के नाम पेट्रोल पंप लेने की कोशिश कर रहा था. ये वह अपनी पत्नी प्रियंका से छिपकर कर रहा था. मगर ये बात प्रियका को पता चल गई. इस दौरान घर में दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. माना जा रहा है कि इसी दौरान सचिन की हत्या कर दी गई. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर (डीसीपी सिटी, आगरा) सूरज राय ने बताया, “पोस्टमॉर्टम में कॉज ऑफ डेथ स्ट्रैंगुलेशन आया है. बाकी के जो सबूत मिले हैं, वह हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया है. उसमें दिख रहा है कि मृतक का साला, हत्या के समय मृतक के घर पर आया. मौत के समय उसकी पत्नी और उसका साला ही उसके पास थे. हमारी जांच जारी है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT