चंदौली में अधिवक्ता कमला यादव की हत्या से मचा हड़कंप, जिसने दिया वारदात को अंजाम, वो ये निकला
UP News: चंदौली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अधिवक्ता को गोली मारकर मार दिया गया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई को गोली मार दी. आरोपी रिटायर्ड दारोगा है तो वहीं मृतक पेशे से अधिवक्ता थे. अपने भाई की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सगे भाई को गोली मारी है. वारदात के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
कमला यादव को मारी गई गोली
ये पूरा मामला चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले कमला यादव पेशे से अधिवक्ता थे और चंदौली जिला कोर्ट में काम करते थे. कमला यादव का अपने सगे भाई और रिटायर्ड दारोगा दंगल यादव के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय आरोपी दंगल यादव और मृतक कमला यादव के बीच पुराने मामले को लेकर चंदौली कचहरी में ही विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों भाइयों के बीच मारपीट भी हुई थी.
शाम करीब 5 बजे जब कमला यादव अपने घर पर थे, तभी उनका भाई और रिटायर्ड दारोगा दंगल यादव अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर आया और अपने भाई को ही गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
नहीं बची जान
इस वारदात से पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजन कमला यादव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कमला यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में वकील भी जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल पुलिस ने कमला यादव के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर अनंत चंद्रशेखर (एडिशनल एसपी चंदौली) ने बताया, कमला यादव के भाई ने ही उनको गोली मारी है. दोनों भाइयों के बीच लेन-देन और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी रिटायर्ड दारोगा है. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.