बाहुबली मुख्तार के बड़े भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की 3 प्रॉपर्टी कुर्क
गाजीपुर सांसद और माफिया मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के…
ADVERTISEMENT
गाजीपुर सांसद और माफिया मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में अफजाल अंसारी का फॉर्महाउस समेत 3 प्रॉपर्टीयों को कुर्क किया गया है. कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद, तहसीलदार के नेतृत्व में किया गया. बताया जा रहा है कि भारी फोर्स की सुरक्षा के बीच करीब 12.38 करोड़ लगभग की संपत्ति कुर्क की गई है.
ये संपत्ति पहले अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से थी जो बाद में नुसरत, मारिया और नूरिया अंसारी के नाम से बेनामी संपत्ति है. फरहत अंसारी ने 2017 में इन प्रॉपर्टी को बेटियों के नाम दान कर दिया था. इस दौरान गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था.
आरोप है कि सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की गयी है. एसपी ने बताया कि तकरीबन 2 माह के अंदर अबतक 43 करोड़ की संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जा चुकी है. शनिवार को ही अफजाल अंसारी की गैंगेस्टर कोर्ट में हत्या के एक पुराने मामले में पेशी भी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गैंगेस्टर कोर्ट के लोक अभियोजक (ADGC क्रिमिनल) नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2007 के एक पुराने मामले में बीते 4 अगस्त 2022 को कोर्ट ने अफजाल अंसारी को खुद उपस्थित होकर चार्ज फ्रेम कराने आदेश जारी किया था. जिसमें आज 20 अगस्त को सांसद कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट से समय मांगा. जिसमे 6 सितंबर अगली तारीख दी गयी है. जिसमें सांसद को फिर हाजिर होना है. गौरतलब है कि अफजाल अंसारी के घर 18 अगस्त को ईडी की छापेमारी भी हुई थी.
Video: गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT