सुल्तानपुर में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप, होश में लौटी तो महिलाओं ने शरीर पर डाले कपड़े

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक 13 साल की छात्रा के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन युवकों ने नाबालिग के साथ कथित गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब छात्रा कोचिंग से पढ़कर अपने घर जा रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए तीन नामजद युवकों के खिलाफ गैंगरेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस केस में अभी तक पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की शाम पीड़ित छात्रा कोचिंग से घर वापस जा रही थी. तभी शराब पी रहे तीन युवकों ने पीडि़ता को पकड़ लिया. आरोप है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया. आरोपी युवक पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग निकले. होश में आने पर पीड़ित छात्रा निर्वस्त्र भागने लगी और उसे देखकर हर कोई सकते में आ गया. गांव की महिलाओं ने पीड़िता को संभालते हुए उस पर फौरन कपड़ा डाला. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

पीड़िता की मां ने लिखित तहरीर में गांव के ही तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर कादीपुर कोतवाली के थाना प्रभारी आर.पी. रावत ने बताया कि इस केस में धारा 376D 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है और इस मामले में दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं और पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सुल्तानपुर: BJP किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडे छह महीने के लिए जिला बदर घोषित

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT