20 लाख के 61 स्मार्टफोन, इनमें iPhone भी... DDU जंक्शन से पकड़ा गया साजन शेख तो गजब का शातिर निकला
DDU जंक्शन पर पकड़ा गया साजन शेख 20 लाख के 61 चोरी के स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार, जिनमें कई iPhone भी शामिल. जानिए कैसे हुआ खुलासा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जीआरपी वाराणसी सर्किल की टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के मोबाइल फोन बड़ी चतुराई से चुरा लिया करता था. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी साजन शेख के रूप में हुई है, जिसके पास से पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो अंदर से 61 महंगे स्मार्टफोन निकले—जिनमें कई आईफोन भी शामिल थे. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है.
डिप्टी एसपी (जीआरपी) वाराणसी सर्किल कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी साजन शेख ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के फोन चोरी करता था और जब उसके पास बड़ी संख्या में मोबाइल इकट्ठा हो जाते, तो वह उन्हें लेकर अपने गृहनगर मालदा लौट जाता. वहां से इन चोरी के मोबाइल फोन को बांग्लादेश भेज दिया जाता था. जीआरपी को पहले से इनपुट था कि यह चोर मालदा टाउन जाने की फिराक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचा है. इसी सूचना के आधार पर स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी गई और जीटीआर ब्रिज के पास साजन को धर दबोचा गया.

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसकी बाइक और बैग की तलाशी ली तो जवान भी हैरान रह गए. भारी मात्रा में मोबाइल फोन देखकर साफ हो गया कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है. पूछताछ में साजन ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह यह काम अकेले नहीं करता, बल्कि एक नेटवर्क का हिस्सा है जो इन चोरी के फोन को सीमापार भेजता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और अब उसके पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है.
यात्रा के दौरान सामान का रखें ख्याल
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया, जिनकी सतर्कता और मुस्तैदी से यह बड़ी सफलता मिली. जीआरपी ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने मोबाइल और कीमती सामान की सुरक्षा खुद करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.