अतीक की काली कमाई को गुर्गे असाद कालिया के जरिए ठिकाने लगवाती थी शाइस्ता? सामने आया ये सच

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस के लिए पहेली बन गई है. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन पर उसके फरार होने के चलते 50000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस को कई बार शाइस्ता की लोकेशन जरूर मिली है, मगर उसे पकड़ने में नाकामयाबी हासिल हुई है. वहीं, दूसरी तरफ अतीक का वकील खान सौलत हनीफ ने भी पुलिस कस्टडी में कई खुलासे किए हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस पूछताछ में हनीफ ने शाइस्ता को लेकर अब बड़ा इनपुट दिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हनीफ ने पूछताछ में बताया था कि शाइस्ता परवीन अतीक की काली कमाई को गुर्गे असाद कालिया के जरिए ठिकाने लगवाती थी.

और क्या सामने आया?

हनीफ ने पुलिस को बताया था कि शाइस्ता वसूली और अन्य अवैध कामों से आने वाली रकम असाद कालिया को देती थी, जो इसे प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लगाता था. सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज और लखनऊ ही नहीं बल्कि गुजरात, दिल्ली और मुंबई से भी अतीक का पैसा आता था. अतीक के जेल जाने के बाद से शासित समेत पूरा परिवार असाद कालिया पर भरोसा करता था. असाद महंगी जमीन खरीदता था और फिर प्लॉटिंग कर इससे अपने लोगों के जरिए बेचता था. आपको बता दें कि असाद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था और बीती 16 अप्रैल को उसे गिरफतार कर लिया गया था.

पुलिस ने शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस

इस बीच माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम व साबिर शूटर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ऐसा इनपुट था कि शाइस्ता, गुड्डू और साबिर देश छोड़कर कहीं बाहर भाग सकते हैं. इसके चलते पुलिस ने अब तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. यह लुक आउट नोटिस एक साल के लिए जारी हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि ये आरोपी देश छोड़कर न भाग सकें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT