बिल्डर ने शाइस्ता को दी थी SUV तो देवरानी जैनब ने पति अशरफ पर कम हैसियत का मारा था ताना

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq & Shaista News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को हुए बेशक महीनों बीत गए हों, मगर अभी भी यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है और इसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि खुद माफिया अतीक अहमद का वकील खान सौलत हनीफ कर रहा है. अब एक बार फिर हनीफ ने नया खुलासा किया है. इस बार हनीफ ने बताया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता और जैनब फरार चल रही हैं. वहीं, शाइस्ता पर तो पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.

किस बात को लेकर हुआ था शाइस्ता-जैनब में विवाद?

वकील खान सौलत हनीफ के मुताबिक, करीब 2 साल पहले प्रयागराज के एक बिल्डर ने शाइस्ता को एक SUV कार गिफ्ट दी थी, जिसके बाद जेनब ने विवाद खड़ा किया था. बकौल सौलत, इसके बाद फिर जैनब ने बरेली जेल में बंद अपने पति अशरफ को कम हैसियत होने का ताना मारा था. फिर अशरफ की धमकी के बाद बिल्डर ने जैनब को भी एक SUV कार गिफ्ट दी थी. वहीं खबर यह भी है कि गाड़ी के विवाद के बाद शाइस्ता ने पैसों की जरूरत को लेकर अशरफ से मदद मांगी थी, तो अशरफ ने सीधे इनकार कर दिया था.

सौलत ने बताया कि परिवार में झगड़े के बाद बिल्डरों और कारोबारियों से अशरफ अलग से रंगदारी और अपना हिस्सा मांगने लगा था. वहीं जब इस मामले की जानकारी जब अतीक अहमद को साबरमती जेल में दी गई, तो अतीक ने शांत रहने को कहा था.

मायके में रहती थी जैनब

खान सौलत हनीफ ने बताया है कि अशरफ के जेल जाने के बाद से जैनब फातिमा मायके में ही रहती थी. आपको बता दें कि जब अशरफ की हत्या हुई थी तब पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था कि जैनब अपने पति को आखिरी बार देखने कब्रिस्तान में आ सकती है. मगर ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT