संभल: कावंड़ियों पर फेंका गया थूक या पानी? जमकर मचा बवाल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

अनूप कुमार

संभल जिले के नखासा क्षेत्र में सोमवार शाम कावड़ियों पर पानी या थूक फेंकने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

संभल जिले के नखासा क्षेत्र में सोमवार शाम कावड़ियों पर पानी या थूक फेंकने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, कांवड़िए जब घटनास्थल से निकल रहे थे, तब उनके ऊपर घरों की छत से कथित तौर पर थूक या पानी फेंका गया, जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कावड़ियों को समझकर शांत किया.

मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय में कांवड़ियों का एक जत्था गुजर रहा था, उसमें शामिल दो कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि ऊपर से किसी ने उन पर थूक या पानी फेंका है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में कावंडियों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति है.

संभल: भगवान की तस्वीर वाले अखबार में नॉनवेज की जगह क्या था? आरोपी के बेटे ने किया ये दावा

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp