उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था, जिससे उसने ये खौफनाक कदम उठाया. यह पूरा मामाल संभल के थाना एचौड़ा कंबोह का मामला गाँव दरियापुर गांव का है.
बता दें कि दरियापुर में 10 जनवरी को सुबह एक कमरे में युवती का शव मिला था. इसकी सूचना लोगों मे पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वही युवती का शव मिलने के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाई गई और जांच पड़ताल करने लगी. जब पुलिस को कुछ सबूत हाथ आया तो वह हैरान करने वाले थे. बताया गया है कि युवती अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी. यही प्यार जो कि उसके पिता और भाई को गले नहीं चढ़े. मौका देख युवती के पिता ने उसका मुंह दबाया और बेटे ने गले से फांसी का फंदा लटका कर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. मृतक का पुलिस ने शव को पीएम को भेजा. जब मृतक की पीएम रिपोर्ट आई तो उसमें उसकी मौत की बजह गला घुटने से बताई गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में लगी और शक के आधार पर उसके पिता उसके भाई को गिरफ्तार किया. पुलिस के सामने पिता पुत्र अपना गुनाह कबूल किया.
फिलहाल दोनों दरिंदे पुलिस की शिकंजे में आ गए. गांव के ही युवक से अवैध संबंध के शक में पिता ने अपनी बेटी और भाई ने अपनी बहन को बलि चढ़ा दिया. संभल एसपी ने खुलासा करते हुए इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव दारापुर में एक लड़की का शव मिला था. परिजनों ने एक तहरीर पुलिस को दी थी कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया. इससे उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को PM के लिए भेजा तो PM में मृतका की रिपोर्ट में उसका दम घुटना आया. पूछताछ करने पर मृतक का पिता और पुत्र ही अपनी बेटी के हत्त्यारे निकले. इनको जेल भेजा जा रहा है.
बहराइच: मैराथन में अचानक घुस आई गाय, प्रतिभागियों के साथ लगाने लगी दौड़, लोग हुए हैरान