प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामला: UPSTF करेगी मर्डर मिस्ट्री की जांच
प्रयागराज जिले के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई.…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज जिले के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थरवई थाने की पुलिस को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक घर में चार-पांच लोग मृत अवस्था में मिले हैं. अब इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि यूपी एसटीएफ प्रयागराज मर्डर मिस्ट्री की जांच करेगी.









