मेरठ में महिला से लूट करने वालों बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस ने 6 घंटे में ही किया गिरफ्तार
मेरठ की रिया की बहादुरी के चर्चे इस समय खूब हो रहे हैं. जनता से लेकर प्रशासन तक हर किसी की जुबान पर रिया का…
ADVERTISEMENT

मेरठ की रिया की बहादुरी के चर्चे इस समय खूब हो रहे हैं. जनता से लेकर प्रशासन तक हर किसी की जुबान पर रिया का ही नाम है. इसका कारण है रिया का बिना डरे बदमाशों से भिड़ना. दरअसल, शनिवार शाम करीब पांच बजे 80 साल की वृद्धा संतोष अपनी पोती रिया के साथ लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ला में से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान उनके पीछे से आए बाइक सवार बदमाश सचिन और शिवम ने वृद्धा संतोष से सोने के इयरिंग्स लूट लिए.









