क्राइम

लखनऊ: सेना में मेजर-लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के पीजीआई थाना इलाके से भारतीय सेना का उच्चाधिकारी बनकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैध धन उगाही करने वाले सेना के जवान और भूतपूर्व सैनिक समेत चार लागों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के विशेष कार्यबल मुख्यालय से रविवार को दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ‘‘विशेष कार्यबल एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के गोसंडीपुर निवासी भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक अमित कुमार सिंह, नगालैंड में तैनात भारतीय सेना के जवान तथा फिरोजाबाद जिले के सिकेरा निवासी रामबरन सिंह उर्फ राहुल, उन्नाव के बांगरमऊ निवासी शुभम पटेल उर्फ कुनाल सिंह और इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी दिनेश कुमार यादव को पीजीआई थाना क्षेत्र के गोवर्धन एन्क्लेव से शनिवार को गिरफ्तार किया गया.’’

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास से लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी एवं बैज, भारतीय सेना की चार फर्जी मुहर, 85 अभ्यर्थियों का हाईस्कूल/इंटरमीडिएट शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य चीजें बरामद की है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में प्रकाश में आए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीजीआई थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और अगली कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी, जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही और गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ मुख्यालय की टीमों को लगाया गया और यह उपलब्धि हासिल हुई.

UP वालों के लिए खुशखबरी, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर, अब लखनऊ से ही मिल जाएगा वीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं