कानपुर : पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुसे और कर ली 23 लाख की चोरी, हैरान कर देगी ये वारदात

सिमर चावला

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक घर में पिज्जा डिलीवरी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक घर में पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर कुछ लोग घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर इस घटना का खुलासा किया है. बता दें कि कानपुर में धनतेरस वाले दिन कुछ लोगों ने पिज्जा डिलीवरी बॉय बनाकर एक घर में घुस के 23 लाख की चोरी का अंजाम दिया था. इस घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुसे

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, ’10 नवंबर 2023 को आकाश गंगा बिहार कालोनी अहिरवां थाना चकेरी के निवासी नरेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. पीछे से उनकी छोटी बेटी और एक युवक घर पर मौजूद था. चोर घर में पिज्जा डिलीवरी ब्याय बनकर घुसे और उनकी पुत्री को डरा धमकाकर नगदी व जेवर की लूट कर ली थी.’

पुलिस ने लिया ये एक्शन

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की और मुखबिर की सटीक सूचना पर एयरपोर्ट तिराहे के पास से पुलिस ने तीनों शातिर राकेश कुमार सरोज, सुमित, विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से नगदी व जेवरात समेत तकरीबन चालीस लाख का माल बरामद कर लिया है. तीनों ही आरोपी नौबस्ता व बाबूपुरवा कांनपुर के ही रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक नरेंद्र गुप्ता के साढू आरोपियों के मुखबिर थे और उन्हीं की साजिश के चलते हैं. चोरों ने चोरी को अंजाम दिया पुलिस ने लगभग 40 लख रुपए के कैश और जेवरों की बरामद की है.

    follow whatsapp