क्राइम बड़ी खबर

महिला के नंदोई के साथ अवैध संबंध में पति बन रहा था बाधक! दोनों ने मिलकर शख्स का किया ये हाल

Hardoi News: अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली महिला का दिल जब अपने ननदोई पर आ गया तो रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई और दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध स्थापित हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, मामले की भनक जब महिला के पति को लगी, तो उसने प्यार से समझाया लेकिन आरोप है पति को अपने अवैध संबंधों में बाधक बनता देख अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. वहीं, अब हरदोई पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरे मामले को 

आपको बता दें यह मामला सुरसा थाना क्षेत्र के मोहकमपुर गांव का है. दरअसल 9 मार्च को पप्पू नामक शख्स जानवरों के लिए घास लेने के लिए घर से निकला था. पर कुछ समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि पप्पू पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पप्पू की मौत हो चुकी थी. पड़ोस में बैठी पत्नी विलाप कर रही थी. इस मामले में मृतक के पिता रामाधीन कुशवाहा ने पुलिस को अपनी बहु और दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे की मौत नहीं हत्या की गई है.

इसके बाद बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी शांति व उसके ननदोई चन्दकिशोर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी शांति और उसके ननदोई चन्दकिशोर ने घात लगाकर पहले दुपट्टे से गला कसा, फिर सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे पप्पू की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी चन्दकिशोर लगभग दस वर्ष पहले मोहकमपुर में अपना घर बना कर रहने लगा था, जिसके कुछ समय बाद आरोपी की पत्नी सुनीता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद से उसका मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. इस बात को लेकर पप्पू एतराज करता था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद की है. पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी है.

एसपी हरदोई ने ये बताया 

हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, ‘9 मार्च को पप्पू नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में उसके पिता द्वारा अपनी बहू और अपने दामाद को नामित करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इन दोनों लोगों को अरेस्ट किया गया है. ज्ञात हुआ है कि इन दोनों का आपस में प्रेम संबंध था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − seven =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई