क्राइम

एंबुलेंस वाले ने पैसे के लिए प्रेगनेंट महिला को सड़क पर छोड़ा, ये है UP की स्वास्थ्य सेवा?

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सरकारी एंबुलेंस चालक की मनमानी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस चालक चालक प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता को बीच रास्ते में उतार कर भागने लगा. मगर मौके पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस को घेर कर रोक लिया और जबरन एंबुलेंस को अस्पताल तक ले गए. प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने एक हजार रुपये की डिमांड की थी और रकम न देने पर उसने ये हरकत की. वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक अभिषेक प्रताप और ईएमटी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला?

बता दें कि एंबुलेंस चालाक की मनमानी का यह मामला सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र का है. यहां भौंरा डांडा की रहने वाली प्रसूता रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस बुलाई गई थी. जो मरीज को लेकर भौंरा डांडा गांव से तो निकली, लेकिन रास्ते में चालक ने एक हजार रुपये की डिमांड कर दी, जिसे देने में पर परिजनों ने असमर्थता जताई, तो चालाक प्रसूता सहित उसके परिजनों को पंधरी गांव के पास जंगल में उतार कर भागने लगा. तभी राहगीरों ने एंबुलेंस को घेर कर रोक लिया और जबरन एंबुलेंस को अस्पताल तक ले गए.

प्रसूता के ससुर रामरूप ने बताया की एंबुलेंस चालाक ने रास्ते में गाड़ी रोक कर एक हजार रुपये की डिमांड की थी और जब रुपये देने से इनकार किया गया तो इसने जंगल में हम सब को उतार दिया. प्रसूता के साथ चल रही आशा बहू मालती ने बताया की एक हजार रुपये ना दिए जाने पर चालाक ने जबरन एंबुलेंस से उतारा था, लेकिन राहगीरों ने प्रसूता की हालत को गंभीर देखते हुए, एंबुलेंस को घेर कर रोक लिया और जबरदस्ती प्रसूता को एंबुलेंस में लाद कर अस्पताल तक भेजा.

प्रसूता को एंबुलेंस से उतारने के प्रकरण में जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी के निर्देश पर सीएमओ डॉ. एके रावत ने जांच की. जांच में एंबुलेंस के ड्राइवर अभिषेक प्रताप और ईएमटी अजीत कुमार ‘दोषी’ पाए गए हैं. दोनों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. सीएमओ द्वारा जच्चा एवं बच्चा की जांच में दोनों स्वस्थ पाए गए हैं.

वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ ने एंबुलेंस चालक, ईएमटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

जनता की जान बचाने और तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही सरकारी एंबुलेंस चालको की मनमानी के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. मगर अब प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को बीच रास्ते में उतर कर भाग जाने का नया मामला इसमें शामिल हो गया है.

साइकिल पर सवार होकर यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले हमीरपुर DM-SP, जानें क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 11 =

बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखी माला