ईद की खुशी मातम में बदली! ‘पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में पति ने की उसकी हत्या’
फिरोजाबाद में रसूलपुर थाना क्षेत्र इलाके के पुराना रसूलपुर मोहल्ले में यास्मीन नामक महिला (28) की ईद के दिन चाकू से गोदकर हत्या कर दी…
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद में रसूलपुर थाना क्षेत्र इलाके के पुराना रसूलपुर मोहल्ले में यास्मीन नामक महिला (28) की ईद के दिन चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ईद के दिन हुए इस हत्याकांड में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद शक के आधार पर महिला यास्मीन के पति शहजाद को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ आरोपी ने शहजाद ने बताया कि उसकी पत्नी यास्मीन के एक अन्य शख्स से अवैध संबंध थे और वह ईद के दिन मिलने भी आया था, बस इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी.









