चंदौली: अश्लील MMS बनाकर दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के कारण हुई थी युवक की हत्या

उदय गुप्ता

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News) के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News) के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासे का दावा किया है. साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन नृशंस तरीके से किए गए इस कत्ल के पीछे की कहानी हैरान कर देने वाली है.

कौशर के दो दोस्त शाहनवाज और शहाबुद्दीन ने कौशर का कत्ल इसलिए किया था, क्योंकि कौशर के पास शाहनवाज और उसकी गर्लफ्रेंड का एक अश्लील एमएमएस था. जिसके आधार पर वह शाहनवाज और उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में खेत में गांव के ही रहने वाले कौशर उर्फ डब्बल नाम के युवक का रक्तरंजित शव मिला था. किसी ने चाकू से गोदकर कौशर को बेरहमी से कत्ल कर दिया था. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कौशर के कत्ल में उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है, क्योंकि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों लोग गुरुवार की रात में साथ में देखे गए थे. लिहाजा पुलिस ने मृतक कौशर के दो दोस्तों शाहनवाज और शहाबुद्दीन को उठा लिया. पुलिस ने जब इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. लेकिन इस कत्ल के पीछे की जो वजह सामने आई है, उसे जानने के बाद पुलिस भी चकरा गई.

यह भी पढ़ें...

पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि गांव के ही रहने वाले शाहनवाज और उसकी गर्लफ्रेंड का एक अश्लील एसएमएस कौशर ने बना लिया था और उसी अश्लील वीडियो के आधार पर वह शाहनवाज और उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. शाहनवाज और उसका दोस्त शहाबुद्दीन कौशर को समझाने का प्रयास करते चले आ रहे थे. लेकिन कौशर मान नहीं रहा था और लड़की को ब्लैकमेल कर संबंध बनाना चाह रहा था.

बात जब हद से गुजर गई तो शाहनवाज और उसके दोस्त शहाबुद्दीन ने मिलकर कौशर के कत्ल की प्लानिंग बना ली. गुरुवार की रात को कौशर, शाहनवाज और शहाबुद्दीन ने एक साथ शराब पी. इसके बाद जब कौशर काफी नशे में हो गया तो उसे खेत की तरफ ले गए और शाहनवाज और शहाबुद्दीन ने मिलकर उसे चाकू से गोद डाला और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने शाहनवाज और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कौशर नाम के एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. इसमें 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अरेस्टिंग की है और मर्डर केस मामले का खुलासा किया है. मामले में आरोपी मृतक के मित्र हैं.

उन्होंने आगे बताया कि एक महिला से संबंध को लेकर मृतक द्वारा एक अश्लील वीडियो बनाया गया था. जिसको लेकर इस को मारा गया है. इन दोनों का पहले से विवाद भी चल रहा था. पहले से भी इस वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस वीडियो को लेकर एक बार फिर से ब्लैकमेल किया गया. यह लोग साथ में बैठकर शराब पी फिर इनके बीच में तू-तू मैं-मैं हुई. फिर एक प्लानिंग के तहत इन दोनों द्वारा उसको काट करके मार दिया गया. इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है और इनके पास से आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है.

चंदौली: मुलायम सिंह यादव के लिए किया गया हवन, कार्यकर्ताओं ने कहा- सपा को नेता जी की जरूरत

    follow whatsapp