बांदा: नाबालिग लड़की से अश्लीलता, मां को किया घायल, पीड़िता ने अखिलेश-प्रियंका से मांगी मदद
उत्तर प्रदेश के बांदा में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस अपराध रोकने में ‘नाकाम’ साबित होती दिख…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बांदा में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस अपराध रोकने में ‘नाकाम’ साबित होती दिख रही है. दरअसल, जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक नाबालिग लड़की का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की है. खबर के मुताबिक, जब लड़की ने विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट और जबरजस्ती शुरू कर दी. इसके बाद जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तब उसकी मां उसे बचाने को दौड़ी. आरोप है कि युवक मां और नाबालिग को ईंट-पत्थरों से घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.









