युवक का जबरन निकाह करा धर्मांतरण का आरोप, पिता ने CM योगी से लगाई गुहार
यूपी के बांदा में कथित लव जिहाद जैसा अनोखा धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली के एक हिन्दू परिवार ने मुस्लिम लड़की…
ADVERTISEMENT

यूपी के बांदा में कथित लव जिहाद जैसा अनोखा धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली के एक हिन्दू परिवार ने मुस्लिम लड़की पर उनके लड़के से जबरन निकाह कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. दोनों का निकाह मार्च महीने में हुआ था, लेकिन अब लड़के के परिजनों ने अपने बेटे की ‘धर्म वापसी’ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को देख रही है. एसपी ने बताया कि लड़के की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं और आरोपियों की तलाश जारी है.
लड़के के परिजनों का आरोप है कि ‘मेरे बेटे को बहला फुसलाकर एक वकील द्वारा उसका जबरन निकाह कराकर धर्मांतरण कराया गया है. उसका नाम भी बदल दिया गया है. बाकायदा वकील ने शादी का कार्ड, काजी का इंतजाम करके उसका रजिस्ट्रेशन भी कराया है.’
अपने बेटे की ‘धर्म वापसी’ के लिए लड़के के पिता ने जिले के अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
वहीं, इस पूरे मामले में जिले के एसपी अभिनंदन ने बताया, “एक घटना संज्ञान में आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसका लड़का कुछ समय से मिसिंग चल रहा है. पिता का कहना है कि उसके लड़के का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही इसकी जानकारी मिली तत्काल टीमों को आरोपियों की तलाश के लिए लगा दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”
बांदा: चंद सेकेंड में भरभरा कर गिर गई इस अंडर ब्रिज की दीवार, 3 साल पहले ही हुआ था निर्माण