आपका जिला क्राइम बड़ी खबर

बांदा: क्लास 6 में पढ़ने वाली मासूम के साथ रेप, हालत गंभीर, परिजन बोले- दरिंदे को फांसी दो

Up News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक बार फिर रेप की वारदात सामने आई है. यहां कक्षा 6 में पढ़ने वाली मासूम के साथ आरोपी ने बर्बरता की है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मासूम की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.  

खेत में घात लगाकर बैठा था आरोपी

ये पूरा मामला बांदा के बबेरू कोतवाली के एक गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, क्लास 6 में पढ़ने वाली मासूम शौच के लिए खेत गई थी. आरोप है कि वहां पहले से ही घात लगाकर आरोपी बैठा था. आरोप है कि आरोपी ने मासूम के मुंह में कपड़ा ठुसा दिया और फिर रेप की वारदात को अंजाम देने लगा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

खून से लथपथ हालत में किशोरी पहुंची घर 

बताया जा रहा है कि मासूम खून से लथपथ होकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने फौरन पुलिस से मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

परिजन बोले-  दरिंदे को फांसी दो

मासूम के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि आरोपी ने बेटी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं. दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए.

मासूम की हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मासूम को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा था, लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पहले जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और अभ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है.

ASP ने ये बताया

इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “सूचना मिली कि बबेरू थाना के एक गांव में पड़ोसी युवक ने एक लड़की के साथ रेप किया है. तत्काल सूचना मिलने पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − one =

चुलबुल पांडेय के नाम से मशहूर है यूपी पुलिस का ये अफसर, सबसे अलग है इनका अंदाज मिस इंडिया रनर अप रह चुकी हैं मालती चहर, यूपी के इस क्रिकेटर से है इनका खास रिश्ता कितने पढ़े लिखे थे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू? अब ऐसी दिखती हैं फिल्म ‘नदिया के पार’ की गुंजा राम मंदिर के छत की ढलाई का काम पूरा…सामने आई भव्य तस्वीरें सदियों का साक्षी है महोबा का सूर्य मंदिर, कोणार्क के Sun Temple से भी पुराना, जानें इतिहास तीन चरण में होती है UPSC की परीक्षा, देने होते हैं इतने पेपर ये हैं ताजमहल से जुड़े कुछ राज जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं! आगरा, मथुरा, रायबरेली समेत इन 14 जिलों में तेज आंधी बारिश की अलर्ट, देखें अयोध्या में भगवान के दर्शन करने पहुंचे आम्रपाली और निरहुआ, तस्वीरें हो रही वायरल IIM लखनऊ करवाता है PGPSM कोर्स, एडमिशन के बाद देनी होगी इतनी फीस सुपर मॉडल है यूपी के इस क्रिकेटर की बहन, बॉलीवुड में बना चुकी हैं पहचान बोल्ड सीन से मचाया था तहलका, कहते हैं कि दाऊद भी था फैन! मंदाकिनी का मेरठ से कैसा कनेक्शन कितना पढ़ा लिखा था माफिया अतीक अहमद? जानिए कौन है ये लखनऊ का ‘सलमान खान?’ आए दिन रहते हैं वायरल सामने आया रिंकू सिंह की फिटनेस का है राज, करते हैं ये सब एक्सरसाइज ताजमहल की नींव क्यों है इतनी मजबूत? जानें इसके पीछे का रहस्य बदायूं से लेकर बलिया तक IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट UP के इन तीन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, जानें रूट और किराया दुधवा टाइगर रिजर्व पार्क में 5 शावकों संग दिखी बाघिन, वीडियो वायरल