लेटेस्ट न्यूज़

मरकर जिंदा हुआ हिंदी बोलने वाला आतंकी? यूपी के संभल से है इसका कनेक्शन, वीडियो आया सामने

अरविंद ओझा

Al-Qaeda terrorists Asim Umar News: अल कायदा के मीडिया विंग As-Sahab ने संगठन के इंडिया इन सबकॉन्टिनेंट के चीफ रहे मौलाना असीम उमर उर्फ सनाउल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Al-Qaeda terrorists Asim Umar News: अल कायदा के मीडिया विंग As-Sahab ने संगठन के इंडिया इन सबकॉन्टिनेंट के चीफ रहे मौलाना असीम उमर उर्फ सनाउल हक का पहली बार वीडियो जारी किया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है. सामने आए वीडियो में मौलाना असीम उमर हिंदी में बात करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, इससे पहले मौलाना असीम उमर को साल 2019 में अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज ने मार गिराने का दावा किया था. मगर अचानक से उसका वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं. आपको बता दें कि असीम उमर का यूपी के संभल से कनेक्शन रहा है. दरअसल, असीम उमर साल 1992-93 के आस पास संभल से अचानक गायब हो गया था और वह यहीं का ही रहने वाला था. बाद में इसके पाकिस्तान में होने की खबर मिली थी.

यह भी पढ़ें...