पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, सुल्तानपुर में कंटेनर ने मारी BMW कार को टक्कर, 4 की मौत

आलोक श्रीवास्तव

सुल्तानपुर (Sultanpur news) जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू कार और कंटेनर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बीएमडब्ल्यू कार सवार…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सुल्तानपुर (Sultanpur news) जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू कार और कंटेनर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बीएमडब्ल्यू कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले हैं. सूचना पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. ध्यान देने वाली बात है कि ये हादसा वहीं हुआ है जहां पिछले दिनों बारिश से सड़क धंस गई थी.

ये हादसा हलियापुर थाना क्षेत्र में जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 83 हुई है. पिछले दिनों तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी. आनन-फानन में सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक तरफ से कर दिया गया था.

शुक्रवार दोपहर आजमगढ़ की तरफ से एक बीएमडब्ल्यू कार लखनऊ की ओर जा रही थी. उसी समय दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में चला आ रहा था. माइल स्टोन 83 पर इन दोनों गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि BMW कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया.

यह भी पढ़ें...

फिलहाल बीएमडब्ल्यू कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 01C 0006 बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की मानें तो कार सवार मृतक उत्तराखंड के हैं. उनमें से किसी एक से बात हो पाई है. उसी आधार पर अन्य की शिनाख्त की जा रही है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है.

सुल्तानपुर के जिलाअधिकारी रविश गुप्ता ने बताया- ‘देखा गया काफी हाई स्पीड एक्सीडेंट लग रहा है. कोई इसमें सर्वाइवल नहीं है. इनको पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क किया गया है. उनको अन्य कोई असुविधा ना हो इसलिए इसलिए सिपाहियों को निर्देश दिया गया है कि उनके साथ कॉर्डिनेट करके आगे कार्रवाई करें. हमारी यूपीडा के सिक्योरिटी ऑफिसर भी यहां पर उपस्थित हैं. वह इसका पूरा समीक्षा कर जांच करेंगे. मृतक उत्तराखंड के निवासी हैं. अभी डिटेल्स उनके परिजन बताएंगे’ .

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में 15 फीट का गड्ढा देखा क्या? PM मोदी ने किया था इसका उद्घाटन

    follow whatsapp