4 कैदी बने RJ, 2 घंटे का कार्यक्रम... आगरा में जेल रेडियो के बेमिसाल 6 साल की पूरी कहानी
Agra Jail Radio News: 19 जुलाई 2019 का वो दिन, जब आगरा जिला जेल की सबसे पुरानी इमारत में 'जेल रेडियो' की शुरुआत हुई थी. आज इसे 6 साल हो गए हैं. इसकी पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT

Representative Image of Agra Jail Radio
Agra Jail Radio: जेल की ऊंची दीवारों के पीछे भी उम्मीद की रोशनी और बदलाव की आशा की जा सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आगरा जेल रेडियो ने यह साबित कर दिखाया है. मालूम हो कि 31 जुलाई, 2019 को आगरा जिला जेल में शुरू हुए इस अनूठे रेडियो स्टेशन ने अब अपने छह परिवर्तनकारी वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह सिर्फ एक रेडियो नहीं, बल्कि बंद बैरकों में कैदियों के लिए अभिव्यक्ति का मंच, मानसिक सुकून का जरिया और सुधार की एक नई राह बन गया है. इस 'जेल रेडियो' ने न केवल कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं, बल्कि कोविड-19 जैसे मुश्किल दौर में भी उन्हें सहारा दिया है.









