UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 8334 नए केस
उत्तर प्रदेश में सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 8,334 नए मामले सामने आए और…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 8,334 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण से जान गंवाने वालों में मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और सोनभद्र जिले के एक-एक मरीज हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,932 हो गई है. इस समय राज्य में 33,946 मरीजों का उपचार चल रहा है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य के गाजियाबाद जिले में 1385, गौतमबुद्ध नगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 16,88,953 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना प्रबंधन और नियंत्रण के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग टीके की दोनों खुराक अवश्य लें, जो फ्री लगाई जा रही हैं. राज्य में 21 करोड़ 38 लाख से अधिक टीके की खुराकें प्रदेशवासियों को दी जा चुकी हैं, जिनमें 13 करोड़ 47 लाख 29 हजार 646 को पहली खुराक और सात करोड़ 91 लाख 46 हजार 15 को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी शासकीय/निजी कार्यालयों में एक समय में 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति की व्यवस्था लागू की जाए. यह व्यवस्था आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों पर लागू नहीं होगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: माघ मेले में जाने वाले कर लें ये उपाय, वरना कोरोना काल में फंस जाएंगे संकट में
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT