यूपी में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले कोविड के 319 नए मामले

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 319 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है.

सूबे की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटो में कोविड के 66 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब लखनऊ में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 177 हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ओपीडी के साथ अब इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की आरटीपीसीआर एंटीजन जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेशभर के सभी जिले के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये निर्देश-

  • अस्पतालों में दवाएं और उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
  • अस्पतालों में मास्क के प्रयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश
  • टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजने के निर्देश
  • विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के निर्देश
  • लक्षण युक्त मरीजों को मेडिसिन किट का भी वितरण कराने के निर्देश

गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी में विदेश यात्रा से लौटने वालो की जांच अनिवार्य किए जाने और पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT