UP News in Hindi Live: IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा हुआ मंजूर, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News in Hindi Live: 29 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:38 PM • 29 Feb 2024
चुनाव आयोग ने क्यों लिया था अभिषेक के खिलाफ एक्शन?
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अभिषेक सिंह को प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था. वहां पर कार के आगे फोटो खींच उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था. इसके बाद वह काफी समय तक ड्यूटी से नदारद रहे, जिसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. निलंबित होने के बाद फिर उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला लिया और अब उसका इस्तीफा मंजूर हो गया है.
- 11:01 AM • 29 Feb 2024
अभिषेक सिंह की पत्नी हैं बांदा की डीएम
आपको बता दें कि अभिषेक सिंह की पत्नी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल हैं. IAS दुर्गा शक्ति नागपाल दबंग छवि की मानी जाती हैं, जो फिलहाल बांदा जिले की डीएम हैं.
- 10:58 AM • 29 Feb 2024
IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा हुआ मंजूर
बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि यूपी काडर के IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर हो गया है. केन्द्रीय कार्मिक विभाग ने यूपी कार्मिक विभाग को मंजूरी पत्र भेज दिया है. ऐसी चर्चा है कि अभिषेक सिंह जौनपुर से अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
- 10:49 AM • 29 Feb 2024
अखिलेश आज क्यों नहीं जाएंगे दिल्ली? सामने आई यह वजह
सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव का लखनऊ पार्टी कार्यालय में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है और अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है.
- 10:35 AM • 29 Feb 2024
सीबीआई का क्या है आरोप?
सीबीआई का आरोप है कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब सरकारी अधिकारियों ने 2012-16 के दौरान ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का कथित उल्लंघन करते हुए खनन पट्टे जारी करके अवैध खनन की अनुमति दी थी.
- 10:33 AM • 29 Feb 2024
भाजपा के सबसे ज्यादा निशाने पर सपा है: अखिलेश
अखिलेश ने सीबीआई के समन पर कहा, "भाजपा के सबसे ज्यादा निशाने पर सपा है. 2019 में मुझे इसी मामले पर नोटिस मिला क्योंकि तब लोकसभा चुनाव थे. अब जब दोबारा चुनाव नजदीक आ रहा है तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है."
- 08:54 AM • 29 Feb 2024
अखिलेश यादव नहीं जाएंगे आज दिल्ली
बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव को आज सीबीआई ने खनन घोटाले को लेकर दिल्ली में तलब किया था. बतौर गवाह अखिलेश यादव को बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा था. सामने आई जानकारी के अनुसार, अखिलेश आज दिल्ली अपनी गवाही देने नहीं जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT